शाहजहांपुर में तीन तस्कर गिरफ्तार, 11 किलोग्राम अफीम बरामद

By भाषा | Updated: September 15, 2021 15:05 IST2021-09-15T15:05:20+5:302021-09-15T15:05:20+5:30

Three smugglers arrested in Shahjahanpur, 11 kg opium recovered | शाहजहांपुर में तीन तस्कर गिरफ्तार, 11 किलोग्राम अफीम बरामद

शाहजहांपुर में तीन तस्कर गिरफ्तार, 11 किलोग्राम अफीम बरामद

शाहजहांपुर (उप्र), 15 सितंबर झारखंड से हरियाणा ले जाई जा रही 11 किलोग्राम अफीम के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बुधवार को बताया कि एक मुखबिर से मिली सूचना पर मंगलवार रात बरेली मोड़ के पास एक कार से 11 किलोग्राम अफीम बरामद की गई जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रूपये है। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से दो हरियाणा के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे झारखंड के रांची से अफीम लाते हैं तथा उसे हरियाणा में ले जाकर महंगे दामों में भेजते हैं तथा इससे पहले वह दर्जनों बार अफीम झारखंड से हरियाणा ले जाकर बेच चुके हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने हरियाणा निवासी सोनू सिंह तथा तरसेम सिंह एवं शाहजहांपुर निवासी असद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 18 एटीएम के अलावा ढाई लाख रुपये भी बरामद किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three smugglers arrested in Shahjahanpur, 11 kg opium recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे