सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: April 6, 2021 16:26 IST2021-04-06T16:26:02+5:302021-04-06T16:26:02+5:30

Three people of same family died, two injured in road accident | सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल

सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल

रायसेन (मप्र), छह अप्रैल मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मंगलवार सुबह तेज गति से जा रही एक कार के चट्टान से टकरा कर पलट जाने से वाहन में सवार मां-बेटी सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत लाल मीणा ने बताया कि यह घटना रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर रायसेन-भोपाल मार्ग पर जाखा पुल के पास एक मोड़ पर हुई।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान प्रियंक तिवारी (35), उसकी चार माह की गर्भवती भाभी सृष्टि तिवारी (30) और सृष्टि की बेटी मिस्त्री तिवारी (7) के रूप में हुई है।

मीणा ने बताया कि इस हादसे में प्रियंक तिवारी की पत्नी लली तिवारी (30) एवं उसकी बेटी अनन्या तिवारी (6) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें रायसेन जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त वे रायसेन से भोपाल जा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people of same family died, two injured in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे