उप्र के गौतमबुद्ध नगर जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: August 25, 2021 17:33 IST2021-08-25T17:33:29+5:302021-08-25T17:33:29+5:30

उप्र के गौतमबुद्ध नगर जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में अलग अलग सड़क हादसों तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ये तीनों हादसे अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुये । उन्होंने बताया कि इन हादसों में मारे गये लोगों की पहचान विक्रम (26), अनीशजाफर तथा शिवम गुप्ता (24) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।