छोटी सी बात पर दोस्त की हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 29, 2021 19:20 IST2021-06-29T19:20:58+5:302021-06-29T19:20:58+5:30

छोटी सी बात पर दोस्त की हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 29 जून जिला पुलिस ने बताया कि गांव में छोटी सी बात को लेकर एक युवक की हत्या करने के आरोप में मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान जोहरा गांव निवासियों हरपाल, राहुल और शुभम के रूप में की है।
उन्होंने बताया कि हैंड पंप से पानी पीने के दौरान आरोपियों पर पानी का छींटा पड़ने को लेकर सोमवार को उन्होंने युवक की हत्या कर दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।