जयपुर में रेमडेसिविर टीके की कालाबाजारी करते तीन और गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 22, 2021 18:08 IST2021-04-22T18:08:27+5:302021-04-22T18:08:27+5:30

Three more arrested for black marketing of Remedisvir vaccine in Jaipur | जयपुर में रेमडेसिविर टीके की कालाबाजारी करते तीन और गिरफ्तार

जयपुर में रेमडेसिविर टीके की कालाबाजारी करते तीन और गिरफ्तार

जयपुर, 22 अप्रैल राजस्‍थान पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में काम आने वाले महत्‍वपूर्ण टीके रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में बृहस्‍पतिवार को जयपुर में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया, जिनसे रेमडेसिविर के पांच टीके जब्‍त किए गए हैं।

जयपुर के पुलिस आयुक्‍त आनंद श्रीवास्‍तव ने बताया कि जयपुर शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत व भारी मांग होने के कारण इसकी कालाबाजारी व उसे मनमानी कीमतों पर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित टीम ने यह कार्रवाई की। इसके तहत झोटवाड़ा, बजाजनगर व कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी राजपाल मीणा, शाहरुख खान व रामावतार यादव को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से पांच रेमडेसिविर टीके जब्त किये गये हैं।

पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है। उल्‍लेखनीय है कि पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार को भी इस संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three more arrested for black marketing of Remedisvir vaccine in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे