तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, लाखों रुपये मूल्य का गांजा और सोना-चांदी बरामद

By भाषा | Updated: June 28, 2021 19:04 IST2021-06-28T19:04:06+5:302021-06-28T19:04:06+5:30

Three members of smuggling gang arrested, ganja and gold and silver worth lakhs recovered | तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, लाखों रुपये मूल्य का गांजा और सोना-चांदी बरामद

तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, लाखों रुपये मूल्य का गांजा और सोना-चांदी बरामद

लखनऊ, 28 जून उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपये का गांजा, सोना-चांदी एवं नकदी बरामद की है।

एसटीएफ के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बल की एक टीम ने 27/28 जून की दरमियानी रात लगभग 12 :10 बजे गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र स्थित नेवादा शाही ढाबे से मोहन यादव, संतोष चौहान और सुमितपाल नामक तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से 2.30 क्विंटल गांजा (अनुमानित मूल्य लगभग 60 लाख रुपये), 440 ग्राम सोना, 2,980 ग्राम चांदी और 2,41,110 रुपये नकद बरामद किए।

सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ को ऐसी खबर मिली थी कि असम से आ रहे एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर लाया जा रहा है, जिसकी गोरखपुर के बड़हलगंज में कहीं पर आपूर्ति की जानी है। उस ट्रक में एक कार भी लदी हुई है।

गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में बताया है कि ट्रक गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी सुरेन्द्र कुमार का है, जो गांजे के अवैध कारोबार में मध्यस्थता का काम करता है और उसके कहने पर ही गाड़ी में गांजा लादा गया था तथा पुलिस को चकमा देने के लिए एक पुरानी मारुति कार भी लादी गयी थी।

गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध आगे की विधिक कार्यवाही स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, लखनऊ द्वारा की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three members of smuggling gang arrested, ganja and gold and silver worth lakhs recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे