दक्षिण बंगाल में आंधी-बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन की मौत

By भाषा | Updated: May 11, 2021 17:34 IST2021-05-11T17:34:32+5:302021-05-11T17:34:32+5:30

Three killed in storm-rain related incidents in South Bengal | दक्षिण बंगाल में आंधी-बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन की मौत

दक्षिण बंगाल में आंधी-बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन की मौत

कोलकाता, 11 मई दक्षिण बंगाल में कोलकाता और उसके आसपास के जिलों में मंगलवार दोपहर बाद आंधी के साथ बारिश हुई और संबंधित हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली धूल भरी आंधी से कोलकाता और उत्तर 24 परगना के इलाकों, नादिया, मुर्शिदाबाद, बांकुरा, पूर्बी बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर, बीरभूम और पुरुलिया जिलों में नुकसान हुआ।

बारिश के कारण कोलकाता के कई इलाकों में पानी भर गया।

अधिकारी ने बताया कि बीरबूम के नानूर में बारिश के दौरान एक कार की डंपर से टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed in storm-rain related incidents in South Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे