आगरा में कार डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत

By भाषा | Updated: May 1, 2021 23:09 IST2021-05-01T23:09:54+5:302021-05-01T23:09:54+5:30

Three killed in car collision in Agra | आगरा में कार डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत

आगरा में कार डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत

आगरा,(उप्र), एक मई आगरा में एक कार डिवाइडर से टकराने से उसमें सवार दुल्हन की मां, भाई और भाभी की मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार आगरा के सदर क्षेत्र निवासी राजकुमार पाराशर की बेटी की शुक्रवार को टूंडला के मैरिज होम में शादी थी। रात में शादी होने के बाद शनिवार को पूरा परिवार घर लौट रहा था। एक कार में राजकुमार की पत्नी सुमन पाराशर, बेटा सौरभ, सौरभ की पत्नी अंजलि, बेटे गौरव की पत्नी गुंजन और बेटी शालू बैठी हुई थी।

पुलिस के मुताबिक सुबह इनर रिंग रोड पर अनियंत्रित कार रोड किनारे की रैलिंग से टकरा गई। इस हादसे में राजकुमार की पत्नी सुमन, बेटा सौरभ और बेटे गौरव की पत्नी गुंजन की मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में थाना एत्मादपुर इंसपेक्टर अनुज सैनी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जा गया और घायलों को डॉ.सरोजनी नायडू हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed in car collision in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे