श्रीनगर, 17 फरवरी सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया और उनके पास से आईईडी में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियां बरामद की।
एक पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने त्राल के बटागुंड और ददसरा गांवों में एक अभियान चलाया और आतंकवादियों की तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि उनकी पहचान शफ़ात अहमद सोफी, माजिद मोहम्मद भट और उमर राशिद वानी के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वे त्राल और अवंतीपोरा में सक्रिय हिजबुल आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद के लिए आश्रय, रसद और परिवहन प्रदान करने में शामिल है।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से आईईडी में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियां भी बरामद की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।