मकान गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लड़कियों की मौत

By भाषा | Updated: September 16, 2021 12:57 IST2021-09-16T12:57:26+5:302021-09-16T12:57:26+5:30

Three girls died in separate incidents of house collapse | मकान गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लड़कियों की मौत

मकान गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लड़कियों की मौत

फतेहपुर (उप्र), 16 सितंबर फतेहपर जिले में बुधवार रात कच्चे मकान गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लड़कियों की मौत हो गयी।

सुल्तानपुर घोष थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद कुमार गौतम ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार आधी रात दरियापुर मजरे मोहम्मदपुर गौंती गांव में कच्चा मकान गिरने से उसके मलबे में दबकर राकेश लोधी की बेटियों तीया (18) और मुस्कान (तीन) की मौके पर मौत हो गयी।

इस बीच, कल्यानपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि महरहा गांव में बुधवार रात भिखारी लाल (35) अपनी पत्नी सुनीता (30) एवं दो साल की बेटी कोमल के साथ अपने घर में सो रहा था, तभी करीब दो बजे उसका कच्चा मकान गिर गया। मलवा में तीनों दब गए।

एसएचओ ने बताया कि मकान गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और तीनों को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक कोमल की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि घायल दंपत्ति (भिखरी लाल और सुनीता) को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three girls died in separate incidents of house collapse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे