लाइव न्यूज़ :

बिहार चमकी बुखार: 82% मृतक बच्चों के परिजन करते हैं मजदूरी, एक तिहाई परिवारों के पास राशन कार्ड भी नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2019 11:13 IST

नीतीश सरकार का दावा है कि बीमारों के लिए एम्बुलेंस सर्विस सुविधा है जबकि 84 परसेंट परिवारों ने बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा न मिलने की बात कही।

Open in App
ठळक मुद्देतीन चौथाई परिजनों का कहना है कि चमकी बुखार के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता था.बिहार में चमकी बुखार से 20 जिले प्रभावित हैं, सबसे ज्यादा मौतें मुजफ्फरपुर में हुई हैं.

बिहार में एक्यूट इन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) से पीड़ित परिवारों का बिहार सरकार ने सोशल ऑडिट कराया है। इससे जो जानकारी निकलकर आई उसमें एक बात साफ हुई कि ज्यादातर पीड़ित परिवार बेहद गरीब हैं। अधिकतर परिवार मजदूरी पर आश्रित हैं। आंकड़ों की बात करें तो सर्वे में शामिल कुल परिवारों मेंं से 82 फीसदी परिवारों की आय मजदूरी के जरिए होती है। बिहार में चमकी बुखार से अब तक 182 बच्चों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित परिवारों में से 3/4 परिवार गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कोटे में आते हैं। यह सर्वे चमकी बुखार से पीड़ित 287 परिवारों पर कराया गया है। इन परिवारों की औसत वार्षिक आय 52,500 रुपये तक है। हर महीने के हिसाब से इनकी आय देखें तो यह 4,465 रुपये होती है।

2011-12 में जारी की गई रंगराजन कमिटी की रिपोर्ट के मुतबिक ग्रामीण बिहार के लिए औसत गरीबी रेखा 971 रुपये प्रति महीने तय की गई है और इसी के आधार पर औसतन 5 सदस्यों वाले एक परिवार के लिए मासिक पारिवारिक आय 4,855 रुपये तय की गई है।

लगभग 8 साल पहले तय की गई इस मासिक पारिवारिक आय में अगर 2 परसेंट की औसतन महंगाई वृद्धि को जोड़ा जाए तो आज की तारीख में प्रति व्यक्ति आय 1,138 रुपये होना चाहिए। इस हिसाब से 2018-19 में 5 सदस्यों वाले परिवार की मासिक आय 5,700 रुपये होनी चाहिए।

लेकिन सर्वे रिपोर्ट कहती है कि 77 परसेंट परिवार ऐसे हैं जिनकी आय 5,770 रुपये से काफी कम है और इनके परिवारों में औसतन 6 से 9 तक सदस्य हैं। सोशल ऑडिट की रिपोर्ट कहती है कि इनमें से जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहतर है उनकी सालाना आय लगभग 1.6 लाख रुपये है।

चमकी बुखार से पीड़ित परिवारों की स्थिति का अदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इनमें से एक तिहाई परिवारों के पास राशन कार्ड भी नहीं है। हर छठे परिवार ने इस बात को स्वीकार किया कि पिछले महीने उन्हें कोई राशन नहीं मिला।

सर्वे में शामिल 287 परिवारों में से 200 परिवार या कहें कि 70 परसेंट परिवारों ने इस बात को माना कि बुखार का पता लगने के थोड़ी देर पहले तक उनके बच्चे धूप में खेल रहे थे और इनमें से 61 बच्चे ऐसे थे जिन्होंने बुखार आने से पहले वाली रात कुछ भी नहीं खाया था।

सर्वे में शामिल 191 परिवार कच्चे घरों में रहते हैं। 102 परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिले हैं। इनमें से 87 परसेंट परिवारों के पास पीने का शुद्ध पानी तो है लेकिन 60 परसेंट परिवारों के घर में शौचालय नहीं है।

सरकारी दावों की बात करें तो सरकार का दावा है कि बीमारों के लिए एम्बुलेंस सर्विस सुविधा है जबकि 84 परसेंट परिवारों ने बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा न मिलने की बात कही। ज्यादातर परिवारों को इस बारे में जानकारी ही नहीं है कि सरकार की तरफ से मुफ्त एम्बुलेंस सुविधा भी है।

पीड़ित परिवारों में से 64 परसेंट ने इस बात को माना कि उनके घर के आसपास लीची के बगीचे हैं और अधिकतर का मानना है कि बीमार होने से पहले उनके बच्चों ने लीची खाई थी। तीन चौथाई पारिजनों का कहना है कि चमकी बुखार के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता था और न ही उन्हें इसके इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में पता था।

टॅग्स :चमकी बुखारबिहारमुजफ्फरपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट