बृहस्पतिवार को शुरू हो रही है आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक

By भाषा | Updated: June 2, 2021 22:54 IST2021-06-02T22:54:51+5:302021-06-02T22:54:51+5:30

Three-day meeting of RSS is starting on Thursday | बृहस्पतिवार को शुरू हो रही है आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक

बृहस्पतिवार को शुरू हो रही है आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक

नयी दिल्ली, दो जून राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत की अध्यक्षता में यहां बृहस्पतिवार को शुरू हो रही संघ के शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक में कोविड की एक और लहर के लिए तैयारी, पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा और देश की वर्तमान स्थिति जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह बैठक इस मायने में अहम है कि यह आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले द्वारा इस सप्ताह के प्रारंभ में राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश से संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के कुछ दिन बाद हो रही है। समझा जाता है कि होसबले ने इस बैठक में कोविड-19 के प्रबंधन के बारे में फीडबैक लिया था।

सूत्र ने कहा, ‘‘ भागवतजी, दत्ताजी, सभी पांच सह सरकार्यवाह और सुरेश भैयाजी जोशी दिल्ली में होंगे तथा वे सभी देश के सम्मुख मौजूद विभिन्न प्रासंगिक और वर्तमान मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कई दौर की बैठकें करेंगे।’’

सूत्र ने बताया कि बैठक में जिन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है, वे अर्थव्यवस्था समेत कोविड के संपूर्ण प्रभाव , स्वयंसेवकों द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी एवं राहत कार्य, संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारी तेज करने जैसे विषय शामिल है।

सूत्र ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा, देश की राजनीतिक एवं वैचारिक रूप से अहम खासकर उत्तर प्रदेश की वर्तमान स्थिति इस बैठक में अहम रूप से छाये रहने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि वैसे तो सत्तारूढ़ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ किसी भी बैठक का कार्यक्रम नहीं है लेकिन उसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

संघ के सूत्रों ने इसे शीर्ष पदाधिकारियों की अनौपचारिक बैठक बताया है जो हर महीने होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three-day meeting of RSS is starting on Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे