मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 26, 2021 15:20 IST2021-02-26T15:20:06+5:302021-02-26T15:20:06+5:30

Three crooks arrested after encounter | मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

महोबा (उप्र), 26 फरवरी जिले की पनवाड़ी थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार रात एक मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार गौतम ने शुक्रवार को बताया कि पनवाड़ी थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव बृहस्पतिवार रात झांसी मार्ग पर हरपालपुर तिराहे के पास वाहनों की जांच कर रहे थे और जब उन्होंने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रोकने की कोशिश की तो इन लोगों ने पुलिस पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक युवक के पैर में गोली लगी जिसकी पहचान इनामी बदमाश अंशु राजपूत के रूप में हुई है। उसे जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौतम ने कहा कि अंशु के साथ दो अन्य बदमाश- विकास राजपूत और प्रीतम भी गिरफ्तार किए गए हैं। अंशु व विकास के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में नौ-नौ व प्रीतम के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस टीम को पुरस्‍कृत किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three crooks arrested after encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे