राजस्थान के अलवर जिले में लूट के मामले में कथित रूप से शामिल तीन कांस्टेबल निलंबित

By भाषा | Updated: August 11, 2021 22:59 IST2021-08-11T22:59:01+5:302021-08-11T22:59:01+5:30

Three constables allegedly involved in robbery case suspended in Rajasthan's Alwar district | राजस्थान के अलवर जिले में लूट के मामले में कथित रूप से शामिल तीन कांस्टेबल निलंबित

राजस्थान के अलवर जिले में लूट के मामले में कथित रूप से शामिल तीन कांस्टेबल निलंबित

जजयपुर, 11 अगस्त राजस्थान के अलवर जिले में एक लूट के मामले में कथित रूप से लिप्त होने पर तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

लूट पीडित पर समझौते के लिये दबाव बनाने में शामिल एक कांस्टेबल सहित दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अलवर के पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गोविंदगढ थाना क्षेत्र में राहुल मेव, दो कांस्टेबल नरेन्द्र जाटव, गंगाराम और उनके एक अन्य साथी अनीश मेव ने गत 27 जुलाई को साहिल खान को लूट लिया था।

इन आरोपियों ने बाइक सवार साहिल से पैसो की मांग की और जब उसने मना किया तो चारों आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और उससे 27,000 रूपये लूट लिये। आरोपियों ने उसके मोबाइल से भी 13,000 रूपये अंतरित करवा लिये।

घटना के संबंध में पीडित साहिल ने प्राथमिकी दर्ज करवाई और जांच के बाद पुलिस ने राहुल की पहचान की और अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की।

इसी दौरान गोविंदगढ थाने के कांस्टेबल रामजीत ने शिकायतकर्ता को धमका कर उससे शिकायत में दर्ज आरोपियों से समझौता करने का दबाव बनाया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने एक पत्र के जरिये थाने में सूचित किया कि उसने समझौता कर लिया है और वह आरोपियों के खिलाफ आगे कार्यवाही नहीं चाहता है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीडित को थाने में बुलाया गया तब उसने बताया कि वह दबाव में था और उसे कांस्टेबल रामजीत ने धमकी दी थी। जब जांच में पीडित के आरोप सही पाये गये तो कांस्टेबल को आरोपी राहुल के साथ गिरफ्तार किया गया।

अन्य कांस्टेबल नरेन्द्र शिवाजी पार्क पुलिस थाने में और गंगाराम एनईबी थाने में तैनात है।

गौतम ने बताया कि सभी तीनों कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three constables allegedly involved in robbery case suspended in Rajasthan's Alwar district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे