Jammu-Kashmir: एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी, 3 नागरिकों की मौत; सीमा से सटे गांवों में पलायन तेज

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 7, 2025 07:52 IST2025-05-07T07:52:04+5:302025-05-07T07:52:43+5:30

Jammu-Kashmir: सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए

Three civilians killed in heavy shelling on LoC Indian Army retaliates Cannonballs falling inside towns people resort to bunkers migration also increases | Jammu-Kashmir: एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी, 3 नागरिकों की मौत; सीमा से सटे गांवों में पलायन तेज

Jammu-Kashmir: एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी, 3 नागरिकों की मौत; सीमा से सटे गांवों में पलायन तेज

Jammu-Kashmir:  भारतीय वायुसेना के आप्रेशन सिंदूर के उपरांत पाक सेना ने एलओसी और इंटरनेशनल बार्डश्र पर अपने तोपखानों के मुंह भी खोल दिए हैं।  परिणाम में तीन लोगों की जानें चली गईं। पाक सेना ने कई भारतीय शहरों पर और कस्‍बों पर गोलों की बरसात की है।

सेना प्रवक्‍ता ने बताया कि 6-7 मई की रात को जम्मू कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी और तोपों से गोलाबारी की गई, जिसमें तीन नागरिकों की जान चली गई। मरने वालों की पहचान मोहम्मद आदिल पुत्र शाईन नूर मौत सगरा मेंढर, सलीम हुसैन पुत्र अल्ताफ हुसैन मृत्यु बालाकोट तहसील मेंढर तथा रूबी कौर पत्नी शल्लू सिंह मोहल्ला सरदारान, मनकोट के तौर पर की गई है।

भारतीय सेना ने कहा कि गोलाबारी अकारण की गई थी और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर की गई। सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि "06-07 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकियों से तोपों से गोलाबारी सहित मनमानी गोलीबारी की। अंधाधुंध गोलीबारी/गोलाबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई।

इसमें कहा गया है कि भारतीय सेना आक्रामकता का आनुपातिक तरीके से जवाब दे रही है। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार तड़के जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम गांवों पर भारी मोर्टार से गोलाबारी की, जबकि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक अन्‍य महिला और उसकी बेटी घायल हो गईं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। पुंछ कस्‍बे के भीतर भी तोप के गोले गिरे हैं।

उन्होंने बताया कि भारतीय हमलों के तुरंत बाद पुंछ के कृष्णा घाटी, शाहपुर और मनकोट, जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मण तथा उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके से सीमा पार से भारी गोलाबारी की खबर मिली।

अधिकारियों ने बताया कि सीमा की रखवाली कर रहे भारतीय सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच सीमा पार से गोलाबारी जारी थी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण लोगों को भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी।

Web Title: Three civilians killed in heavy shelling on LoC Indian Army retaliates Cannonballs falling inside towns people resort to bunkers migration also increases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे