बरसाती पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत
By भाषा | Updated: July 18, 2021 23:42 IST2021-07-18T23:42:24+5:302021-07-18T23:42:24+5:30

बरसाती पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत
बहराइच (उत्तर प्रदेश), 18 जुलाई बहराइच जिले के रूपईडीहा क्षेत्र में रविवार को बरसाती पानी से भरे गड्ढे में नहाते वक्त डूबने से तीन बच्चों की मृत्यु हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि चितरहिया गांव के निकट एक ईंट भट्ठे के लिये मिट्टी निकालने के वास्ते खोदे गये गड्ढे ने बारिश का पानी भरने से तालाब का रूप ले लिया है। रविवार शाम करीब चार बजे मवेशी चराने गये ईंट भट्टा मालिक के दो भतीजे व भट्ठे के मुनीम की भतीजी खेल खेल में तालाब के पानी में नहाने उतरे थे। पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण तीनों बच्चों सौरभ (15), हरिओम (10) व दिव्यांशी (12) की डूबकर मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों के शव निकाल लिए गये हैं। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।