तमिलनाडु की सीमा से लगे तीन विधानसभा क्षेत्रों को मतदान वाले दिन सील किया जाएगा: आयोग

By भाषा | Updated: April 3, 2021 19:02 IST2021-04-03T19:02:52+5:302021-04-03T19:02:52+5:30

Three assembly constituencies bordering Tamil Nadu will be sealed on polling day: Commission | तमिलनाडु की सीमा से लगे तीन विधानसभा क्षेत्रों को मतदान वाले दिन सील किया जाएगा: आयोग

तमिलनाडु की सीमा से लगे तीन विधानसभा क्षेत्रों को मतदान वाले दिन सील किया जाएगा: आयोग

कोच्चि, तीन अप्रैल चुनाव आयोग ने शनिवार को केरल उच्च न्यायालय को सूचित किया कि तमिलनाडु की सीमा से सटे तीन विधानसभा क्षेत्रों को छह अप्रैल को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के दिन सील कर दिया जाएगा।

चुनाव आयोग ने कहा कि इडुक्की जिले के तीन निर्वाचन क्षेत्रों - उडुंबाचोला, पीरुमेदु और देवीकुलम विधानसभा क्षेत्रों में संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती भी होगी।

आयोग ने यह बात तब कहीं जब अदालत ने इन निर्वाचन क्षेत्रों के यूडीएफ उम्मीदवारों द्वारा दायर याचिका पर विचार किया। इस याचिका में आयोग को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया था कि वह निर्वाचन क्षेत्रों के उन प्रवेश बिंदुओं को बंद करे जहां से तमिलनाडु सीमा से वाहन प्रवेश करते हैं। साथ ही याचिका में आयोग को सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया था।

उम्मीदवारों ने अपनी दलीलों में आशंका व्यक्त की कि तमिलनाडु और केरल में जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में हैं, वे दोनों राज्यों में वोट डाल सकते हैं।

फर्जी मतदान का पता लगाने के लिए मतदान की वीडियोग्राफी कराने के अनुरोध वाली अरूर विधानसभा सीट (अलप्पुझा जिले) के यूडीएफ उम्मीदवार द्वारा दायर एक अन्य याचिका के जवाब में आयोग ने अदालत को सूचित किया कि मतदान के दिन भी ऐसा किया जाएगा।

चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आश्वासनों के मद्देनजर न्यायमूर्ति एन नागेश ने याचिकाओं का निस्तारण कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three assembly constituencies bordering Tamil Nadu will be sealed on polling day: Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे