श्रीकृष्ण जन्मभूमि में शाही ईदगाह पर संकल्प यात्रा निकालने की घोषणा के सिलसिले में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 29, 2021 16:20 IST2021-11-29T16:20:51+5:302021-11-29T16:20:51+5:30

Three arrested in connection with the announcement of Sankalp Yatra at the royal Idgah in Shri Krishna Janmabhoomi | श्रीकृष्ण जन्मभूमि में शाही ईदगाह पर संकल्प यात्रा निकालने की घोषणा के सिलसिले में तीन गिरफ्तार

श्रीकृष्ण जन्मभूमि में शाही ईदगाह पर संकल्प यात्रा निकालने की घोषणा के सिलसिले में तीन गिरफ्तार

मथुरा (उत्तर प्रदेश), 29 नवंबर जनपद में श्रीकृष्ण जन्मभूमि में शाही ईदगाह पर संकल्प यात्रा निकाले जाने की घोषणा करने वाले सामाजिक संगठन ‘नारायणी सेना’ के कोषाध्यक्ष सहित तीन पदाधिकारियों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।

वहीं, लखनऊ से पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपने घर पर नजरबंद किए गए नारायणी सेना के अध्यक्ष मनीष यादव ने संकल्प यात्रा को निरस्त करने की घोषणा की है।

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने सोमवार को बताया, ‘‘मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि में मंदिर परिसर में स्थित शाही ईदगाह को हटाकर वह भूमि उसके मूल स्वामी श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपने की मांग करने वाले सामाजिक संगठन ‘नारायणी सेना’ ने 29 नवंबर को शाही ईदगाह पर संकल्प यात्रा निकालने की घोषणा की थी।’’

उन्होंने बताया कि इस संबंध में ‘नारायणी सेना’ के कोषाध्यक्ष सहित तीन पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested in connection with the announcement of Sankalp Yatra at the royal Idgah in Shri Krishna Janmabhoomi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे