पूर्व महापौर को घर में घुसकर धमकाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 5, 2021 21:53 IST2021-10-05T21:53:53+5:302021-10-05T21:53:53+5:30

Three arrested for threatening former mayor by entering his house | पूर्व महापौर को घर में घुसकर धमकाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

पूर्व महापौर को घर में घुसकर धमकाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर और भाजपा नेता रविंद्र गुप्ता द्वारा उनके घर में घुसकर धमकाने के आरोप लगाने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

गुप्ता ने आरोप लगाया कि तीन लोग उनके घर में घुसे और बिल्डरों द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत करने पर उन्हें और उनके परिवार को परिणाम भुगतने की धमकी दी।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिंटू (34), सुरेश (34) और मोहित (23) के रूप में हुई है। तीनों हरियाणा के सोनीपत के निवासी हैं। पुलिस ने कहा कि वे आरोपियों की मंशा का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।

पुलिस ने कहा कि तीनों आरोपी सोमवार को मध्य दिल्ली के करोल बाग में स्थित गुप्ता के घर पहुंचे और पूर्व महापौर व उनके परिवार के सदस्यों को धमकाया। उन्होंने कहा कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई।

गुप्ता ने दावा किया कि इन लोगों को उन बिल्डरों द्वारा भेजा गया था जिनके खिलाफ उन्होंने अवैध निर्माण के संबंध में शिकायत की थी।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ डीबीजी रोड पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच के लिए इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for threatening former mayor by entering his house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे