लखनऊ हवाई अड्डे पर हर यात्री की थर्मल स्कैनिंग होगी, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए पृथक वास

By भाषा | Updated: November 28, 2021 23:56 IST2021-11-28T23:56:45+5:302021-11-28T23:56:45+5:30

Thermal scanning of every passenger will be done at Lucknow airport, separate accommodation for international passengers | लखनऊ हवाई अड्डे पर हर यात्री की थर्मल स्कैनिंग होगी, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए पृथक वास

लखनऊ हवाई अड्डे पर हर यात्री की थर्मल स्कैनिंग होगी, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए पृथक वास

लखनऊ, 28 नवंबर मौजूदा समय में अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कुछ देशों में कोविड-19 विषाणु जनित महामारी के नये वैरिएंट के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत लखनऊ के जिला प्रशासन ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर अंतरराष्‍ट्रीय टर्मिनल तथा घरेलू टर्मिनल के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। इसके तहत अब हर यात्री की थर्मल स्क्रैनिंग की जाएगी।

अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों को आठ दिनों के (पृथक वास) का भी पालन करना होगा।

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को जारी आदेश में कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय और घरेलू टर्मिनल पर सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कराई जाए। उन्‍होंने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय टर्मिनल पर सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर और घरेलू टर्मिनल पर लक्षणयुक्‍त पाये गये यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच निशुल्क कराई जाए।

उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय टर्मिनल पर पर सभी यात्रियों के आगमन पर उनका नाम, मोबाइल नंबर, स्थानीय पता और अंतिम गंतव्य का पूर्ण विवरण अंकित करने को कहा है और यह भी हिदायत दी है कि सभी अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों के लिए आठ दिनों के लिए घर में पृथक-वास का अनुपालन करने के लिए सूचित कर दिया जाए। आठ दिनों बाद इन अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों का निशुल्क पुन: आरटी पीसीआर जांच की जाएगी। अगर जांच पोजिटिवि आये तो प्रोटोकॉल के अनुरूप उनका उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने घरेलू टर्मिनल पर आने वाले सभी यात्रियों के आगमन पर उनका नाम, मोबाइल नंबर, स्थानीय पता और अंतिम गंतव्य का पूर्ण विवरण निर्धारित पोर्टल पर अंकित करने को कहा है। उन्‍होंने चेतावनी दी है कि आदेश का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य एवं सुसंगत विधिक प्रावधानों के अंतर्गत दंडनीय होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thermal scanning of every passenger will be done at Lucknow airport, separate accommodation for international passengers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे