बेंगलुरू जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में मामूली आग लगी

By भाषा | Updated: January 4, 2021 01:32 IST2021-01-04T01:32:24+5:302021-01-04T01:32:24+5:30

There was a minor fire in the engine of Rajdhani Express going to Bengaluru | बेंगलुरू जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में मामूली आग लगी

बेंगलुरू जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में मामूली आग लगी

हैदराबाद, तीन जनवरी बेंगलुरू जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में रविवार रात तेलंगाना के विकाराबाद जिले के निकट आग लग गई। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सीएच राकेश ने बताया कि यह घटना रात करीब नौ बजे उस दौरान हुई जब नयी दिल्ली से बेंगलुरू जा रही राजधानी एक्सप्रेस नवंडगी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी।

उन्होंने कहा कि लोको पायलट को इंजन से धुआं निकलता दिखाई दिया और उसने एहतियाती तौर पर ट्रेन रोक दी। आग की मामूली लपटें इंजन के छोटे से हिस्से तक ही सीमित रहीं और बाद में इंजन को बोगियों से अलग कर दिया गया।

मुख्य पीआरओ ने कहा कि दमकल की एक गाड़ी से आग पर काबू पा लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There was a minor fire in the engine of Rajdhani Express going to Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे