कोलकाता में फर्जी कोविड-19 टीकाकरण मामले की न्यायिक जांच हो : कांग्रेस

By भाषा | Updated: July 5, 2021 23:35 IST2021-07-05T23:35:31+5:302021-07-05T23:35:31+5:30

There should be a judicial inquiry into the fake Kovid-19 vaccination case in Kolkata: Congress | कोलकाता में फर्जी कोविड-19 टीकाकरण मामले की न्यायिक जांच हो : कांग्रेस

कोलकाता में फर्जी कोविड-19 टीकाकरण मामले की न्यायिक जांच हो : कांग्रेस

कोलकाता, पांच जुलाई कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कोलकाता में फर्जी कोविड-19 टीकाकरण मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी को न ही राज्य पुलिस और न ही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पर भरोसा है।

कोलकाता पुलिस की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है, जिसमें अब तक प्रमुख आरोपी देबंजन देब समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

चौधरी ने कहा, ‘‘हम कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश द्वारा टीकाकरण घोटाले की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग करते हैं। हमें न तो एसआईटी और न ही सीबीआई की जांच पर भरोसा है।’’

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इस मामले में केवल एक न्यायिक जांच ही पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्पक्षता के सिद्धांतों को लेकर जनता के बीच विश्वास बहाल करेगी।’’

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोलकाता महानगर पालिका के मुख्यालाय की ओर मार्च कर फर्जी टीकाकरण शिविर का विरोध किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There should be a judicial inquiry into the fake Kovid-19 vaccination case in Kolkata: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे