लाइव न्यूज़ :

संजय राउत ने कहा, शिवसेना और बीजेपी के बीच 'अंडर टेबल डील' की कोई जगह नहीं है

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: January 30, 2022 20:58 IST

संजय राउत कहते हैं शिवसेना का गठन साल 1966 में हुआ और बीजेपी साल 1980 में पैदा हुई है। भाजपा की क्या बात करते हैं उसकी पूर्ववर्ती जनसंघ ने भी कभी संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में भाग नहीं लिया है।

Open in App
ठळक मुद्देशिवसेना-भाजपा के बीच किसी तरह के डील की कोई संभावना नहीं हैसंजय राउत साफ कहते हैं कि राज्य की राजनीति में किसी भी तरह के भ्रम की कोई जगह नहीं हैफडणवीस के बयान पर चुटकी लेते हुए राउत कहते हैं शिवसेना का गठन साल 1966 में हुआ है

मुंबई: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार को मजबूत बताते हुए कहा कि भाजपा और शिवसेना के बीच किसी भी तरह के 'अंडर टेबल डील' के लिए अब कोई जगह नहीं बची है।

शिवसेना के मुखपत्र सामना में इस बारे में विस्तार से लिखते हुए राउत बताते हैं कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 23 जनवरी को शिव सैनिकों से बातचीत में स्पष्ट कर दिया था कि जब उनकी तबियत खराब चल रही थी तो उस समय भाजपा के लोग उनका उपहास कर रहे थे।

सीएम ठाकरे ने भाजपा के हिंदुत्व को 'पाखंड' और 'दोहरे चरित्र' वाला बताया। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन करके अपनी सबसे बुरी हालत कर ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र का भविष्य शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस से मिलकर बने महा विकास अघाड़ी में है।

सूबे की सियासी हल्कों में चल रही शिवसेना और बीजेपी के बीच 'अंडर द टेबल डील' की बात महज अफवाह है और इन अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है।

राउत ने अपने कॉलम में देवेंद्र फडणवीस के उस दावे पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें फडनवीस ने कहा था कि शिवसेना जब भाजपा के साथ गठबंधन में थी, तब वह राजनीतिक रूप से और परिपक्व हुई।

राउत कहते हैं कि ठाकरे ने अपने भाषण से साफ बता दिया है कि राज्य की राजनीति में किसी भी तरह के भ्रम की कोई जगह नहीं है।

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के कार्यकारी संपादक राउत ने लिखा है कि देवेंद्र फडणवीस का बयान बेमानी है और शिवसेना-भाजपा के बीच किसी तरह के डील की कोई संभावना नहीं है।

यही नहीं संजय राउत ने कटाक्ष करते हुए कहा, जब साल 2019 के चुनाव के बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद पर समझौता करने से मना कर दिया था। क्योंकि उस समय भाजपा सीधे राज्यपाल के संपर्क में थी। जब भाजपा ने कोई सूरत नहीं छोड़ी उसके बाद हमने राज्य में सरकार बनाने के लिए राकांपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था।

राउत ने अपने लेख में पूर्व सीएम फडणवीस के 'राजनीतिक रूप से और परिपक्व' वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा शिवसेना का गठन साल 1966 में हुआ और बीजेपी साल 1980 में पैदा हुई है। भाजपा की क्या बात करते हैं उसकी पूर्ववर्ती जनसंघ ने भी कभी संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में भाग नहीं लिया है।

इसके अलावा संजय राउत ने अपने लेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य करते हुए लिखा है कि मोदी ने भारतीय राजनीति को एक इवेंट में बदल दिया है, जबकि पूरी दुनिया में कहीं ऐसा नहीं होता है। 

टॅग्स :महाराष्ट्रसंजय राउतशिव सेनाउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकारBJPदेवेंद्र फड़नवीस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की