लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश: जितिन प्रसाद और अनूप प्रधान के रिक्त मंत्री पद पर काबिज होने के लिए भाजपा में मची होड़, व्याकुल हुए कई बड़े नेता

By राजेंद्र कुमार | Updated: June 14, 2024 20:07 IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में एक तरफ हार के कारणों की समीक्षा हो रही हैं तो दूसरी तरफ योगी सरकार के लोक निर्माण (पीडब्‍ल्‍यूडी) मंत्री जितिन प्रसाद तथा राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि के इस्तीफा देने से खाली हुए मंत्री पद पर काबिज होने के लिए दौड़-भाग शुरू हो गई है.

Open in App
ठळक मुद्देपार्टी के तमाम नेता योगी सरकार में खाली हुए इन मंत्री पदों पर मंत्री बनने के लिए अपना बायोडाटा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेजने में लग गए हैं.कुछ नेता तो सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हे मौका देने का आग्रह भी कर आए हैं. दोनों ही ब्राह्मण है और चाहते हैं कि जितिन प्रसाद के इस्तीफे से रिक्त हुई एमएलसी सीट पर उन्हें नामित करने के पहल सरकार के स्तर से की जाए.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में एक तरफ हार के कारणों की समीक्षा हो रही हैं तो दूसरी तरफ योगी सरकार के लोक निर्माण (पीडब्‍ल्‍यूडी) मंत्री जितिन प्रसाद तथा राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि के इस्तीफा देने से खाली हुए मंत्री पद पर काबिज होने के लिए दौड़-भाग शुरू हो गई है. पार्टी के तमाम नेता योगी सरकार में खाली हुए इन मंत्री पदों पर मंत्री बनने के लिए अपना बायोडाटा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेजने में लग गए हैं. 

कुछ नेता तो सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हे मौका देने का आग्रह भी कर आए हैं. इसके अलावा दो नेता ऐसे भी हैं जो जितिन प्रसाद के विधान परिषद सदस्य के पद से दिए गए इस्तीफे से रिक्त हुए स्थान पर एमएलसी बनाने के लिए अपनी गोट फिट करने में जुटे हैं. ये दोनों नेता पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ में प्रमुख दायित्व निभा रहे हैं. 

दोनों ही ब्राह्मण है और चाहते हैं कि जितिन प्रसाद के इस्तीफे से रिक्त हुई एमएलसी सीट पर उन्हें नामित करने के पहल सरकार के स्तर से की जाए.  

मंत्री बनाने के इच्छुक भाजपा नेता

यूपी के भाजपा खेमे में ये राजनीतिक हलचल योगी सरकार के लोक निर्माण मंत्री (पीडब्ल्यूडी) मंत्री जितिन प्रसाद ने सांसद बनने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से शुरू हुई है. जितिन प्रसाद को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. जितिन प्रसाद जब कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे तो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने नामित कोटे से विधान परिषद में एमएलसी बनाया था. जितिन प्रसाद ने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. 

ऐसे में अब पीडब्ल्यूडी मंत्री बनने के लिए योगी सरकार के ही कई मंत्री अंदर खाने में अपनी गोटी फिट करने में जुट गए हैं. चर्चा है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री पद के लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह और प्रदेश अध्यक्ष यूपी भूपेंद्र चौधरी का नाम सबसे आगे चल रहा है. यह तीनों नेता टीम योगी में शामिल हैं. इसके अलावा टीम योगी के एक और प्रमुख नेता सहकारिता मंत्री जेपीएससी राठौर हैं. 

इंजीनियरिंग पृष्‍ठभूमि के जेपीएससी राठौर भी चाहते हैं कि वह यूपी के भारी भरकम विभाग के मंत्री बने. लेकिन केंद्र सरकार एक शीर्ष नेता यह चाहते हैं कि जितिन प्रसाद के स्थान पर किसी ब्राह्मण विधायक को ही पीडब्ल्यूडी मंत्री बनाया जाए और किसी ब्राह्मण को ही नामित एमएलसी बनाया जाए. जबकि राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि के स्थान पर उनकी की कास्ट के किसी विधायक को मंत्री बनाया जाए. 

उनकी कास्ट के कई विधायक भी अब मंत्री बनाने के लिए व्याकुल होकर दौड़-भाग करने लगे हैं. इस तरह की राय के बीच अब सूबे में भाजपा के तमाम नेता योगी सरकार में मंत्री बनाने के लिए अपनी-अपनी पैरवी पार्टी के शीर्ष नेताओं से करने में जुटे हैं. 

टॅग्स :जितिन प्रसादPublic Works DepartmentPublic Works Department of Uttar Pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारहर साल 30000 भारतीय पेशेवरों को नौकरी?, भारत और रोमानिया में बड़ी डील, जानिए मुख्य बातें

भारतजलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी किया, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने अमित शाह का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार दिया!

कारोबारमोबाइल बनाने के मामले में आत्मनिर्भर है भारत, चौंका देगा ये आंकड़ा; मंत्री जितिन प्रसाद ने दिया जवाब

भारतJitin Prasada resigns: जितिन प्रसाद ने दिया इस्तीफा!, आखिर क्या है वजह

भारतModi Cabinet 3.0: दस साल बाद फिर केंद्र में मंत्री बने जितिन प्रसाद, राहुल गांधी के दोस्त रहे...

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर