दुनिया के पहले समन्वित एनएफटी डिजाइन प्रयोगशाला की शुरुआत होगी

By भाषा | Updated: October 7, 2021 16:57 IST2021-10-07T16:57:35+5:302021-10-07T16:57:35+5:30

The world's first integrated NFT design laboratory will be launched | दुनिया के पहले समन्वित एनएफटी डिजाइन प्रयोगशाला की शुरुआत होगी

दुनिया के पहले समन्वित एनएफटी डिजाइन प्रयोगशाला की शुरुआत होगी

तिरूवनंतपुरम, सात अक्टूबर वैश्विक एनीमेशन कंपनी टूंज मीडिया ग्रुप और गार्जियन लिंक संयुक्त रूप से दुनिया के पहले एनएफटी डिजाइन प्रयोगशाला की शुरुआत करेंगे।

टूंज स्टूडियो ने दो दशक से अधिक समय में सौ से अधिक एनीमेशन आईपी शुरू की और एनएफटी के साथ मिलकर यह पहले एनएफटी डिजाइन प्रयोगशाला की शुरुआत कर रहा है। एक बयान में बताया गया कि टूंज एनएफटी प्रयोगशाला कलाकारों, रचनाकारों, संग्राहकों, एथलीट और विभिन्न ब्रांड को डिजिटल सेवा मुहैया कराएगा।

इसमें बताया गया कि टूंज स्टूडियो और गार्जियन लिंक एनएफटी पीढ़ी के लिए रचनात्मक एवं प्रौद्योगिकी पहलु की विशेषज्ञता के लिए काम करेगा जिसमें अवधारणात्मक, विकास, डिजाइन, मॉडलिंग शामिल होंगे।

यूरोप एवं एशिया के एक हजार से अधिक डिजाइनर एवं तकनीक विशेषज्ञ विभिन्न डिजाइन से संबंधित सेवाएं मुहैया कराएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The world's first integrated NFT design laboratory will be launched

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे