दरभंगा में प्रदेश के दूसरे एम्स को खोलने का काम शुरू हो गया है: मंत्री

By भाषा | Updated: March 15, 2021 23:54 IST2021-03-15T23:54:05+5:302021-03-15T23:54:05+5:30

The work to open the second AIIMS of the state has started in Darbhanga: Minister | दरभंगा में प्रदेश के दूसरे एम्स को खोलने का काम शुरू हो गया है: मंत्री

दरभंगा में प्रदेश के दूसरे एम्स को खोलने का काम शुरू हो गया है: मंत्री

पटना, 15 मार्च बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कहा कि दरभंगा में प्रदेश के दूसरे एम्स को खोलने का काम शुरू हो गया है।

बिहार विधान परिषद में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए स्वास्थ्य विभाग के 13264.86 करोड़ रुपये की बजटीय मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए पांडेय ने कहा कि दरभंगा में प्रदेश के दूसरे एम्स को खोलने का काम शुरू हो गया है। इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल गयी है।

उन्होंने कहा कि कल ही केंद्र की एक टीम आयी थी और उसने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का मुआयना किया है। दरभंगा में प्रदेश के दूसरे एम्स के लिए राशि की भी स्वीकृति मिल गयी है।

मंत्री ने कहा कि दरभंगा में प्रदेश के दूसरे एम्स के लिए 200 एकड़ भूखंड के हस्तानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और मिट्टी भरायी का काम कुछ दिनों के बाद शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिहार देश का शायद दूसरा ऐसा राज्य जहां एक से अधिक एम्स की इकाईयां होंगी।

उल्लेखनीय है कि बिहार में एम्स की पहली इकाई प्रदेश की राजधानी पटना में स्थापित की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The work to open the second AIIMS of the state has started in Darbhanga: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे