महाकाल मंदिर में बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाली महिला ने माफी मांगी

By भाषा | Published: October 10, 2021 07:43 PM2021-10-10T19:43:37+5:302021-10-10T19:43:37+5:30

The woman who made a video of herself dancing to a Bollywood song in the Mahakal temple apologized and posted it on social media. | महाकाल मंदिर में बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाली महिला ने माफी मांगी

महाकाल मंदिर में बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाली महिला ने माफी मांगी

उज्जैन (मध्य प्रदेश), 10 अक्टूबर प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर परिसर में बॉलीवुड फिल्म के गाने पर डांस करते हुए विवादास्पद वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर डालने वाली इंदौर निवासी एक महिला ने आपत्ति जताए जाने के बाद माफी मांगी है।

गौरतलब है कि वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद मंदिर के पुजारियों एवं हिंदू संगठनों ने इसपर घोर आपत्ति जतायी थी।

महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने रविवार को बताया कि यह वीडियो महाकाल मंदिर के परिसर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में बनाया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मनीषा रोशन नाम की महिला का यह वीडियो था और बाद में उसने अपने इस कृत्य के लिए माफी भी मांग ली है। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपने इन सभी विवादास्पद वीडियो को हटा भी दिया है।’’

जूनवाल ने बताया कि इस संबंध में महाकाल पुलिस थाने में शिकायत भी की गई थी। उन्होंने कहा कि मनीषा ने पुलिस को भी अपने इस कृत्य के लिए माफी का पत्र दिया है।

हालांकि, महाकाल मंदिर थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है।

इस बीच, मनीषा ने बाद में एक वीडियो जारी कर अपने बयान में कहा, ‘‘मैंने उज्जैन स्थित मंदिर में अपने वीडियो बनाये थे, जो पुजारियों एवं हिंदू संगठनों को अच्छे नहीं लगे और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। मैं इसके लिए माफी मांगती हूं। मेरा इरादा किसी को आहत करने की नहीं थी। मैं आगे भी ध्यान रखूंगी कि किसी की भावना आहत न हो।’’

ये वीडियो इस महिला ने फिल्मी गाने ‘रग-रग में इस तरह तू समाने लगा’ पर हाल ही में बनाये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The woman who made a video of herself dancing to a Bollywood song in the Mahakal temple apologized and posted it on social media.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे