उप्र के बुलंदशहर में मंदिर की देखरेख करने वाली महिला की हत्या

By भाषा | Updated: July 15, 2021 22:56 IST2021-07-15T22:56:07+5:302021-07-15T22:56:07+5:30

The woman who looked after the temple in UP's Bulandshahr murdered | उप्र के बुलंदशहर में मंदिर की देखरेख करने वाली महिला की हत्या

उप्र के बुलंदशहर में मंदिर की देखरेख करने वाली महिला की हत्या

बुलंदशहर, 15 जुलाई उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक मंदिर की देखभाल करने वाली 70 वर्षीय महिला की कथित रूप से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना बुकलाना गांव के चामुंडा देवी मंदिर में बुधवार रात को हुई। स्याना की क्षेत्राधिकारी अलका ने कहा कि बृहस्पतिवार की सुबह एक आगंतुक ने भगवती के शव को उसके कमरे में देखा जो मंदिर परिसर के भीतर बना हुआ है।

पुलिस के अनुसार, महिला उस स्थान 10 साल से रह रही थी और मंदिर की देखरेख करती थी। महिला के एक रिश्तेदार ने कहा कि उसके सिर पर चोट लगने के निशान थे। पुलिस ने कहा कि मृतक महिला का मोबाइल फोन, बैंक पासबुक और नकद पांच हजार रुपये नकद गायब हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The woman who looked after the temple in UP's Bulandshahr murdered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे