गोवा में टीएमसी नेताओं के दौरे से भाजपा शासित राज्य में तृणमूल के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज

By भाषा | Updated: September 24, 2021 15:16 IST2021-09-24T15:16:01+5:302021-09-24T15:16:01+5:30

The visit of TMC leaders to Goa intensifies the discussion of Trinamool contesting elections in the BJP ruled state. | गोवा में टीएमसी नेताओं के दौरे से भाजपा शासित राज्य में तृणमूल के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज

गोवा में टीएमसी नेताओं के दौरे से भाजपा शासित राज्य में तृणमूल के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज

पणजी, 24 सितंबर सांसद डेरेक ओ ब्रायन सहित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कुछ वरिष्ठ नेताओं के गोवा पहुंचने के बाद से यह चर्चा तेज हो गई कि ममता बनर्जी नीत तृणमूल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में मैदान में उतर सकती है।

पार्टी सहयोगी प्रसून जोशी के साथ ओ ब्रायन बृहस्पतिवार दोपहर को दाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरे जहां से वे पणजी पहुंचे।

संवाददाताओं द्वारा तटीय राज्य के दौरे पर आने की वजह पूछे जाने पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

गोवा के सियासी सूत्रों ने दावा किया है कि टीएमसी कांग्रेस के कुछ नेताओं और गोवा के निर्दलीय विधायक के संपर्क में है और अगले साल फरवरी में तय विधानसभा चुनावों के लिए उनके साथ हाथ मिलाने पर विचार कर रही है।

कांग्रेस विधायक एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरो के नाम पर चर्चा चल रही है जो टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने ऐसी खबरों से इनकार किया है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, “किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया है। अगर मैं ऐसा कदम उठाउंगा तो पहले अपने कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करुंगा।”

संवाददाताओं से बातचीत में, कांग्रेस के पूर्व विधायक एग्नेलो फर्नांडिस ने दावा किया कि कांग्रेस के भीतर बहुत नाराजगी है जिससे संभवतः पार्टी नेताओं के टीएमसी से हाथ मिलाने की अफवाहें फैली है।

फर्नांडिस ने कहा कि कांग्रेस के पिछले विधानसभा चुनावों में 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद वरिष्ठ नेताओं ने सरकार बनाने की अनुमति नहीं दी।

उन्होंने आरोप लगाया, "कुछ नेताओं को पार्टी में अपमान का सामना करना पड़ रहा है।"

हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि से इनकार किया है कि कांग्रेस का कोई नेता टीएमसी में शामिल हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The visit of TMC leaders to Goa intensifies the discussion of Trinamool contesting elections in the BJP ruled state.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे