विश्व हिन्दू परिषद ने पश्विम बंगाल में हिंसा के पीड़ितों की सहायता के लिये लोगों से सहयोग की अपील की

By भाषा | Updated: May 18, 2021 20:10 IST2021-05-18T20:10:07+5:302021-05-18T20:10:07+5:30

The Vishwa Hindu Parishad appealed to the people to cooperate with the victims of violence in West Bengal. | विश्व हिन्दू परिषद ने पश्विम बंगाल में हिंसा के पीड़ितों की सहायता के लिये लोगों से सहयोग की अपील की

विश्व हिन्दू परिषद ने पश्विम बंगाल में हिंसा के पीड़ितों की सहायता के लिये लोगों से सहयोग की अपील की

नयी दिल्ली, 18 मई विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने मंगलवार को लोगों से पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुयी हिंसा के पीड़ितों की सहायता, सहयोग एवं पुनर्वास हेतु सहयोग देने की अपील की ।

विहिप में केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने अपने एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद हुयी हिंसा में काफी संख्या में लोग बेघर हुए और अनेक परिवार बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं ।

उन्होंने दावा किया कि इनमें अधिक संख्या में हिंदू बेघर हुए हैं ।

परांडे ने आरोप लगाया कि दो हजार से अधिक हिन्दुओं को आंतरिक तौर पर विस्थापित होना पड़ा और उन्हें असम, ओडिशा और झारखंड में शरण लेनी पड़ी ।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की काफी घटनाएं सामने आई ।

विहिप के केंद्रीय महामंत्री ने ऐसी स्थिति में लोगों से हिंसा में प्रभावित लोगों की सहायता, सहयोग एवं पुनर्वास हेतु सहयोग देने की अपील की ।

विश्व हिन्दू परिषद ने बयान के साथ दो बैंक खातों के नंबर भी जारी किया जिस पर सहायता भेजी जा सकती है ।

परांडे ने लोगों से अपील की कि देश-धर्म की रक्षा के लिए संघर्षरत बंगाल के हिंदू समाज के साथ खड़ा होना और उनकी सहायता के लिए तत्पर रहना संपूर्ण देश का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि इसके तहत बेघर हिंदुओं के लिए जीवन यापन की व्यवस्था, उनके घरों को बनाने एवं बसाने, अनाथ बच्चों को संभालने, घायलों की चिकित्सा, हिंदुओं पर बने झूठे मुकदमों को लड़ने आदि में सहयोग किया जायेगा ।

विहिप ने पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के संदर्भ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से हस्तक्षेप करने की अपील की थी ।

विश्व हिन्दू परिषद ने न्यायपालिका से भी इन घटनाओं पर संज्ञान लेने का आग्रह किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Vishwa Hindu Parishad appealed to the people to cooperate with the victims of violence in West Bengal.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे