Fact Check: भ्रामक है ओडिशा में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बज रहे राष्ट्रगान के बीच पीएम मोदी के बैठने वाला वीडियो, जानें सच्चाई
By मनाली रस्तोगी | Updated: June 27, 2024 11:33 IST2024-06-14T19:06:32+5:302024-06-27T11:33:54+5:30
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही कुर्सी पर बैठ गए।

Fact Check: भ्रामक है ओडिशा में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बज रहे राष्ट्रगान के बीच पीएम मोदी के बैठने वाला वीडियो, जानें सच्चाई
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही कुर्सी पर बैठ गए। इस वीडियो में अमित शाह, जेपी नड्डा और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पीएम मोदी के साथ मंच साझा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में राष्ट्रगान बज रहा है।
इस दौरान देखा जा सकता है कि जहां राष्ट्रगान की धुन सुनकर मंच पर मौजूद सभी नेता खड़े हैं तो वहीं कुछ सेकंड बाद पीएम मोदी जनता के सामने हाथ जोड़ने के बाद कुर्सी पर बैठ जाते हैं। यह देखकर कुछ लोग उन्हें वापस खड़े होने को बोलते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर यूजर्स कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही बैठ गए।
हालांकि, आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये दावा पूरी तरह से भ्रामक है और राष्ट्रगान पूरा होने के बाद ही पीएम कुर्सी पर बैठे। सीएम मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह का पूरा वीडियो आजतक के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रगान पूरा होने के बाद जनता के सामने हाथ जोड़ने के बाद बैठे।
हालांकि, इसके कुछ सेकंड बाद ही कोई और धुन भी बजने लगी, जिसपर उन्हें खड़ा होने के लिए कहा गया। ऐसे में वो तुरंत खड़े हो गए। दरअसल, राष्ट्रगान बजने के बाद ओडिशा के राज्यगान की धुन बजी थी, जिसपर पीएम मोदी दोबारा खड़े हो गए। बता दें कि मोहन चरण माझी ने 12 जून 2024 को बतौर ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।