उप्र: पशु चराने गये युवक को बाघ ने मार डाला

By भाषा | Updated: April 10, 2021 23:06 IST2021-04-10T23:06:20+5:302021-04-10T23:06:20+5:30

The tiger killed the young man who grazed UP | उप्र: पशु चराने गये युवक को बाघ ने मार डाला

उप्र: पशु चराने गये युवक को बाघ ने मार डाला

लखीमपुर खीरी (उप्र), 10 अप्रैल लखीमपुर खीरी जिले में तिकोनिया कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत डुमेरा गांव निवासी 45 वर्षीय एक युवक को दुधवा बफर जोन में एक बाघ ने हमला करके मार डाला। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश का शव मझरा पूरब के जंगल से बरामद किया गया।

घटना की सूचना पर वन विभाग के कर्मियों के साथ बेलरायां के रेंजर विमलेश कुमार ने शव को खोज कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे ओमप्रकाश जंगल में मवेशियों को चराने गया था। तभी बाघ ने ओमप्रकाश पर हमला कर दिया और उसे खींच कर जंगल में ले गया।

दुधवा बफर जोन के उप निदेशक अनिल कुमार पटेल ने बाघ के हमले में ओमप्रकाश के मारे जाने की पुष्टि की।

पटेल ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि वे अपने मवेशियों को आरक्षित वन के करीब चराने नहीं जाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The tiger killed the young man who grazed UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे