प्रदेश में और व्यापक होगा सुशासन का दायरा: गहलोत

By भाषा | Updated: December 17, 2021 22:41 IST2021-12-17T22:41:27+5:302021-12-17T22:41:27+5:30

The scope of good governance will be wider in the state: Gehlot | प्रदेश में और व्यापक होगा सुशासन का दायरा: गहलोत

प्रदेश में और व्यापक होगा सुशासन का दायरा: गहलोत

जयपुर, 17 दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सुशासन राज्य सरकार का मूलमंत्र रहा है और आने वाले समय में 'गुड गवर्नेन्स' के दायरे को और व्यापक बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि त्वरित सर्विस डिलीवरी, सरकारी कामकाज में पारदर्शिता बढ़ाने, आईटी के अधिकाधिक उपयोग से मानवीय हस्तक्षेप कम करने तथा दफ्तरों में कार्यशैली में सुधार पर ध्यान केंद्रित रहेगा।

गहलोत शुक्रवार को शासन सचिवालय में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुड गवर्नेन्स (सुशासन) और आमजन को बेहतर सर्विस डिलीवरी (सेवा मुहैया) पर चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जन घोषणा पत्र के 70 प्रतिशत वादे धरातल पर साकार हुए और विगत तीन वर्षों में की गई 1695 बजट घोषणाओं में से 1473 अर्थात 87 प्रतिशत घोषणाओं को क्रियान्वित किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार 'इन्वेस्ट राजस्थान समिट' का आयोजन करने जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The scope of good governance will be wider in the state: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे