संत ने किताब को लेकर इतिहासकार रामचंद्र गुहा की गिरफ्तारी की मांग की

By भाषा | Published: August 22, 2021 07:34 PM2021-08-22T19:34:07+5:302021-08-22T19:34:07+5:30

The saint demanded the arrest of historian Ramachandra Guha over the book | संत ने किताब को लेकर इतिहासकार रामचंद्र गुहा की गिरफ्तारी की मांग की

संत ने किताब को लेकर इतिहासकार रामचंद्र गुहा की गिरफ्तारी की मांग की

आर्य इडिगा समुदाय के एक संत ने इतिहासकार रामचंद्र गुहा के खिलाफ रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उनकी पुस्तक ‘गांधी के बाद भारत’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की क्योंकि इसमें कथित रूप से आध्यात्मिक नेता और समाज सुधारक नारायण गुरु के खिलाफ अपमानजनक बातें हैं। संत ने शिकायत में कहा, ‘‘हमारी मांग है कि इतिहासकार रामचंद्र गुहा को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और हमारे आर्य इडिगा समुदाय के प्रतिष्ठित संत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए।’’ उन्होंने कहा कि गुहा ने नारायण गुरु को ऐसे समुदाय का नेता बताया जो आज खत्म हो रहा है। संत ने कहा कि 2007 में लिखी पुस्तक में समुदाय को अग्रणी जातियों से नीचे बताया गया है। संत ने शिकायत में कहा है, ‘‘इससे आर्य इडिगा समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं और हम किताब पर प्रतिबंध की मांग करते हैं।’’ आरोपों से इंकार करते हुए गुहा ने कहा कि उन्होंने नारायण गुरु की प्रशंसा की है। इतिहासकार ने कहा, ‘‘‘गांधी के बाद भारत’ पढ़िए। मैंने नारायण गुरु की प्रशंसा की है। साथ ही ‘गांधी : द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड’ भी पढ़िए जिसमें मैंने समाज सुधारक के रूप में नारायण गुरु के उल्लेखनीय योगदान का जिक्र किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The saint demanded the arrest of historian Ramachandra Guha over the book

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे