जीप छीनकर भागे बदमाश, एक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 6, 2021 23:31 IST2021-02-06T23:31:11+5:302021-02-06T23:31:11+5:30

जीप छीनकर भागे बदमाश, एक गिरफ्तार
नोएडा,छह फरवरी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से कथित रूप से जीप छीनकर कर भाग रहे दो बदमाशों में से एक बदमाश को गौतमबुद्ध नगर जिले स्थित बिसरख थाने की पुलिस ने शनिवार की रात पकड़ लिया जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र से जीप छीन कर दो बदमाश ग्रेटर नोएडा की तरफ आए, सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक मूर्ति चौराहे के पास लूटी हुई जीप पुलिस को आती हुई दिखाई दी, पुलिस ने जीप रुकवाने का प्रयास किया तो बदमाश वहां से जीप सहित भागे लेकिन तेज गति की वजह से उनकी जीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, तथा पलट गई।
उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने एक कथित लुटेरे निखिल उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसका साथी मौके से भाग गया।
उन्होंने बताया कि जीप पलटने की वजह से बदमाश निखिल को काफी चोट आई है। पुलिस ने उसके पास से लूटी हुई जीप तथा अवैध हथियार बरामद किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।