पैंगोग सो क्षेत्र में सैनिकों, बख्तरबंद वाहनों के पीछे हटने प्रक्रिया जारी है: सूत्र

By भाषा | Updated: February 12, 2021 23:29 IST2021-02-12T23:29:04+5:302021-02-12T23:29:04+5:30

The retreating process of soldiers, armored vehicles continues in Pangog So area: sources | पैंगोग सो क्षेत्र में सैनिकों, बख्तरबंद वाहनों के पीछे हटने प्रक्रिया जारी है: सूत्र

पैंगोग सो क्षेत्र में सैनिकों, बख्तरबंद वाहनों के पीछे हटने प्रक्रिया जारी है: सूत्र

नयी दिल्ली, 12 फरवरी पूर्वी लद्दाख में पैंगोग सो (झील) इलाके में सैनिकों को पीछे हटाने के लिए चीन के साथ समझौते के बाद बीजिंग और भारत की सेनाएं इस इलाके में सैनिकों की संख्या को लगातार कम कर रही हैं और बख्तरबंद वाहनों को पीछे ले जा रही हैं।

सेना के सूत्रों ने शुक्रवार को यह बात कही।

उन्होंने बताया कि पैंगोग सो के दक्षिण तट पर टकराव के बिंदु से युद्धक टैंक और बख्तरबंद वाहनों को हटाया जा रहा है जबकि उत्तरी तट के क्षेत्रों से जवानों को वापस बुलाया जा रहा है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि बख्तरबंद वाहनों की वापसी का काम लगभग पूरा हो गया है और दोनों पक्षों द्वारा बनाए गए अस्थायी ढांचों को अगले कुछ दिन में गिराया जाएगा।

इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, ‘‘पीछे हटने की प्रक्रिया में वक्त लगेगा क्योंकि दोनों ही पक्ष सैनिकों और सैन्य वाहनों को वापस बुलाने की सत्यापन प्रक्रिया एक साथ कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The retreating process of soldiers, armored vehicles continues in Pangog So area: sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे