विंडशील्ड में दरार के बाद विमान इंदौर में आपात स्थिति में उतरा
By भाषा | Updated: February 16, 2021 20:30 IST2021-02-16T20:30:02+5:302021-02-16T20:30:02+5:30

विंडशील्ड में दरार के बाद विमान इंदौर में आपात स्थिति में उतरा
इंदौर (मध्यप्रदेश), 16 फरवरी चेन्नई के लिए यहां से मंगलवार को उड़ान भरने के बाद इंडिगो के विमान को उसके विंडशील्ड में दरार का पता चलने के पश्चात देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे पर आपातस्थिति में उतरना पड़ा।
हवाई अड्डे की निदेशक आर्यमा सान्याल ने बताया कि अपराह्न तीन बजकर 41 मिनट पर यह उड़ान 100 यात्रियों को लेकर चेन्नई के लिए रवाना हुई थी कि उसके चार मिनट के अंदर ही विमान यातायात नियंत्रण कक्ष को संदेश मिला कि इस विमान के विंडशील्ड में दरार है। उस समय यह विमान इंदौर से 25 नौटिकल मील दूर था।
निदेशक ने बताया कि विमान के आपात स्थिति में उतरने के लिए इंतजाम किया गया और वह अपराह्न चार बजकर तीन मिनट पर सुरक्षित ढंग से हवाई अड्डे पर उतरा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।