देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 3.13 लाख रह गई

By भाषा | Published: December 18, 2020 02:26 PM2020-12-18T14:26:07+5:302020-12-18T14:26:07+5:30

The number of under-trials of Kovid-19 in the country has come down to 3.13 lakhs. | देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 3.13 लाख रह गई

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 3.13 लाख रह गई

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर भारत में कोविड-19 से पीड़ित होकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब यह 95 लाख से अधिक हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या उपचाराधीन मरीजों की संख्या के 30 प्रतिशत से अधिक है।

भारत में इस समय 3,13,831 मरीज उपचाराधीन हैं और यह संख्या संक्रमण के कुल मामलों का महज 3.14 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों और ठीक होने वाले लोगों के बीच का अंतर लगातार बढ़ रहा है।

मंत्रालय के अनुसार, “ठीक होने वाले लोगों की संख्या उपचाराधीन मरीजों की संख्या से 92,06,996 अधिक हो गई है। राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से पीड़ित होकर ठीक होने वाले मरीजों की दर भी बढ़कर 95.40 प्रतिशत हो गई है। वैश्विक स्तर पर भारत उन देशों में शामिल हो गया है जहां ठीक होने की दर सर्वाधिक है।”

प्रतिदिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या, संक्रमितों की संख्या से अधिक सामने आ रही है जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार घट रही है और ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या में वृद्धि हो रही है।

मंत्रालय ने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में भारत में केवल 22,890 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हुए।

इसी दौरान 31,087 और लोग ठीक हो गए।

पिछले 21 दिन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक है।

देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या में से 52.76 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के हैं।

एक दिन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या केरल में सर्वाधिक 4,970 थी।

पिछले चौबीस घंटे में महाराष्ट्र में 4,358 और पश्चिम बंगाल में 2,747 लोग ठीक हुए।

प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमण के मामलों में केरल सबसे ऊपर है जहां 4,969 नए मामले सामने आए।

एक दिन में कोविड-19 से 338 मरीजों की मौत हो गई।

भारत में महामारी से मरने वालों की संख्या लगातार घट रही है।

पिछले 13 दिन में प्रतिदिन 500 से भी कम मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of under-trials of Kovid-19 in the country has come down to 3.13 lakhs.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे