मिजोरम में एक दिन में संक्रमण के मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या

By भाषा | Updated: October 21, 2021 17:15 IST2021-10-21T17:15:06+5:302021-10-21T17:15:06+5:30

The number of people recovering more than the cases of infection in a day in Mizoram | मिजोरम में एक दिन में संक्रमण के मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या

मिजोरम में एक दिन में संक्रमण के मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या

आइजोल, 21 अक्टूबर मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 741 नए मामले सामने आए और एक दिन में 1,243 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,15,207 हो गई। अधिकारी ने बताया कि अब तक 1,04,548 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में स्वस्थ होने की दर 90.74 फीसदी है। वहीं संक्रमण से पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 396 हो गई। मिजोरम में अब 10,263 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजवामी ने बताया कि बुधवार तक 6.92 लाख लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।

इसी बीच जोरम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) के कोविड-19 कार्यबल ने मौत के मामलों को कम करने के लिए टीकाकरण और संक्रमण की जल्द से जल्द पहचान पर जोर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of people recovering more than the cases of infection in a day in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे