देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले 152 दिन में सबसे कम

By भाषा | Published: August 22, 2021 12:23 PM2021-08-22T12:23:08+5:302021-08-22T12:23:08+5:30

The number of patients under treatment of Kovid-19 in the country is the lowest in the last 152 days | देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले 152 दिन में सबसे कम

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले 152 दिन में सबसे कम

भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 30,948 नए मामले सामने आए और कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,53,398 रह गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.09 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,24,234 हो गए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देश में महामारी से 403 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,34,367 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,53,398 रह गई है जो कि पिछले 152 दिन में सबसे कम है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.57 प्रतिशत हो गई है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 7,942 की गिरावट देखी गई है। शनिवार को 15,85,681 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद देश में अब तक की गई कुल जांच की संख्या बढ़कर 50,62,56,239 हो गई है। दैनिक संक्रमण की दर 1.95 प्रतिशत दर्ज की गई है जो कि पिछले 27 दिन में तीन प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर दो प्रतिशत दर्ज की गई है। यह पिछले 58 दिन के दौरान तीन प्रतिशत से कम रही है। मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 3,16,36,469 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं और मृतक दर 1.34 प्रतिशत दर्ज की गई है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत रविवार सुबह तक कोविड-19 रोधी टीके की 58.14 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले एक दिन में महामारी से हुई मौत में 145 महाराष्ट्र और 83 केरल में दर्ज हुई हैं। अब तक देश में कोविड-19 से कुल 4,34,367 मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें से महाराष्ट्र में 1,35,817, कर्नाटक में 37,123, तमिलनाडु में 34,686 दिल्ली में 25,079, उत्तर प्रदेश में 22,792, केरल में 19,428 और पश्चिम बंगाल में 18,356 मरीजों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of patients under treatment of Kovid-19 in the country is the lowest in the last 152 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे