नोएडा और गाजियाबाद में कोविड-19 उपचाराधीन रोगियों की संख्या 100 से कम हुई
By भाषा | Updated: June 22, 2021 22:04 IST2021-06-22T22:04:51+5:302021-06-22T22:04:51+5:30

नोएडा और गाजियाबाद में कोविड-19 उपचाराधीन रोगियों की संख्या 100 से कम हुई
नोएडा/गाजियाबाद, 22 जून उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 से कम मामले सामने आए। दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन दोनों जिलों में फिलहाल उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 100 से कम है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार गौतमबुद्ध नगर में संक्रमण के नौ और गाजियाबाद में चार नए मामले सामने आए। गौतमबुद्ध नगर में उपचाराधीन रोगियों की संख्या कम हो कर 93 जबकि गाजियाबाद में 77 रह गई है।
आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद में मृतकों की संख्या 461 जबकि गौतमबुद्ध नगर में 466 है। गौतम बुद्ध नगर में 38 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 62,453 हो गई है जबकि गाजियाबाद में सात लोगों के संक्रमण के उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की तादाद 54,968 तक पहुंच गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।