भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में अब तक इस महामारी की चपेट में 9 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं। हालांकि इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में 10 लाख लोगों में 657 लोग संक्रमित हुए हैं और प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 17.2 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने बताया, "भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना मामलों की संख्या 657 हैं। हम दुनिया के उन देशों में से हैं जिनमें प्रति 10 लाख जनसंख्या पर COVID के मामले सबसे कम हैं।" उन्होंने आगे कहा, "भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना के कारण होने वाली मौंतों की संख्या 17.2 है, जबकि दूसरे देशों में यह भारत से 35 गुणा है।"
राजेश भूषण ने कहा, "कुल मामलों में से 86 प्रतिशत मामले सिर्फ 10 राज्यों तक ही सीमित है। इनमें से 2 राज्य- महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 50 प्रतिशत मामले हैं और 8 अन्य राज्यों में 36 प्रतिशत मामले हैं।" उन्होंने कहा, "मई में रिवकरी रेट लगभग 26 प्रतिशत था, मई के अंत तक यह लगभग 48 प्रतिशत हो गया, जुलाई आने तक यह लगभग 63 प्रतिशत हो गया है।"
राजेश भूषण ने कहा, "मार्च में प्रतिदिन मामलों के बढ़ने की गति लगभग 31 प्रतिशत थी, मई में वो 9 प्रतिशत हो गई, मई के अंत तक वो लगभग 5 प्रतिशत हो गई। अगर हम 12 जुलाई के आंकड़े देखें तो यह 3.24 प्रतिशत है।"
भारत में अब तक 571459 लोग कोविड-19 से हो चुके हैं ठीक
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 906752 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 23727 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। भारत में अब तक 571459 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और 311565 एक्टिव केस मौजूद हैं।