ठाणे पुलिस की नयी वेबसाइट दृष्टि बाधित भी इस्तेमाल कर सकते हैं
By भाषा | Updated: August 11, 2021 20:06 IST2021-08-11T20:06:33+5:302021-08-11T20:06:33+5:30

ठाणे पुलिस की नयी वेबसाइट दृष्टि बाधित भी इस्तेमाल कर सकते हैं
ठाणे, 11 अगस्त ठाणे शहर पुलिस की नयी वेबसाइट को अब दृष्टि दिव्यांगजन भी पढ़ सकते हैं । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
शहर के हर थाने का पूरा ब्यौरा रखने वाली इस साइट का मंगलवार को अनावरण किया गया।
सहायक पुलिस निरीक्षक विशाल चिटनिस ने बताया कि इसका एक फीचर यह है कि दृष्टि दिव्यांगजन भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि एक विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से ऐसे लोग इसे पढ़ सकते हैं, जिसे मोबाइल फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।