उत्तर प्रदेश में बदमाशों ने व्यक्ति को पेट्रोल छिड़ककर जलाया, मौत
By भाषा | Updated: May 17, 2021 12:46 IST2021-05-17T12:01:41+5:302021-05-17T12:46:37+5:30

उत्तर प्रदेश में बदमाशों ने व्यक्ति को पेट्रोल छिड़ककर जलाया, मौत
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने एक व्यक्ति पर कथित रूप से पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पचपेड़वा थाना क्षेत्र के डुमरी गाँव में दो अज्ञात बदमाशों ने सुधीर कुमार सिंह (43) पर रविवार को चाकुओं से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया और बाद में उस पर पेट्रोल डाल कर जला दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और झुलसे सुधीर को अस्पताल लेकर गयी जहाँ डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। हालांकि सुधीर को बचाया नही जा सका और अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने बताया कि पचपेड़वा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये तीन टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है, पुलिस पूछताछ कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।