दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

By भाषा | Updated: March 11, 2021 10:56 IST2021-03-11T10:56:46+5:302021-03-11T10:56:46+5:30

The maximum temperature in Delhi on Thursday is expected to be 34 degrees Celsius. | दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

नयी दिल्ली, 11 मार्च राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 87 प्रतिशत दर्ज किया गया।

अधिकारियों के अनुसार अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

विभाग ने दिन में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर एक्यूआई 227 रहा।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The maximum temperature in Delhi on Thursday is expected to be 34 degrees Celsius.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे