पीजीआईएमईआर में मृतक के दिल को निकालकर चेन्नई के मरीज में प्रतिरोपित किया गया: अधिकारी

By भाषा | Updated: December 10, 2021 21:01 IST2021-12-10T21:01:40+5:302021-12-10T21:01:40+5:30

The heart of the deceased was removed and transplanted to a Chennai patient at PGIMER: Officials | पीजीआईएमईआर में मृतक के दिल को निकालकर चेन्नई के मरीज में प्रतिरोपित किया गया: अधिकारी

पीजीआईएमईआर में मृतक के दिल को निकालकर चेन्नई के मरीज में प्रतिरोपित किया गया: अधिकारी

चंडीगढ़, 10 दिसंबर पीजीआईएमईआर में ‘ब्रेन डेड’ घोषित 45 वर्षीय एक व्यक्ति का दिल निकाला और लगभग 2,500 किलोमीटर दूर चेन्नई में गंभीर रूप से बीमार एक मरीज में इसे प्रतिरोपित किया गया। डॉक्टरों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अंगदाता के जिगर, गुर्दे और कॉर्निया को चंडीगढ़ स्थित अग्रणी स्वास्थ्य संस्थान में ही पांच मरीजों में प्रतिरोपित किया गया।

डॉक्टरों ने कहा कि दाता के दिल को 22 मिनट में ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाकर स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर भेजा गया और बुधवार को अपराह्न 3.25 बजे रवाना हुए विमान में चेन्नई भेजा गया।

पीजीआईएमईआर द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘चेन्नई में रात 8.30 बजे (विमान के) उतरने के बाद निकाले गए दिल को एमजीएम हेल्थकेयर अस्पताल ले जाया गया, जहां इसे गंभीर रूप से बीमार 52 वर्षीय एक मरीज को प्रतिरोपित किया गया।’’

पीजीआईएमईआर के निदेशक सुरजीत सिंह ने कहा, ‘‘प्रतिरोपण में समय महत्वपूर्ण है। यह प्रशंसनीय है कि इतने कम समय के भीतर दिल को सुरक्षित रखा गया और 2,500 किलोमीटर दूर होने के बावजूद उसे मिलान वाले मरीज में लगाया गया।’’

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 45 वर्षीय एक व्यक्ति को चार दिसंबर को एक दुर्घटना में सिर में गंभीर चोटें आई थीं। उसे पीजीआईएमईआर लाया गया, जहां तीन दिन बाद उसे ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया गया। बाद में व्यक्ति के परिवार ने अंगदान के लिए कहा। दिल के लिए मिलान वाला मरीज चंडीगढ़ में नहीं था इसलिए इसे चेन्नई में एक जरूरतमंद मरीज को भेजने का फैसला किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The heart of the deceased was removed and transplanted to a Chennai patient at PGIMER: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे