सरकार ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होंगे, क्या इसलिए संसद में चर्चा नहीं कराई: प्रियंका

By भाषा | Updated: August 17, 2021 12:42 IST2021-08-17T12:42:05+5:302021-08-17T12:42:05+5:30

The government said that the prices of petrol and diesel will not be reduced, is it not discussed in Parliament: Priyanka | सरकार ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होंगे, क्या इसलिए संसद में चर्चा नहीं कराई: प्रियंका

सरकार ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होंगे, क्या इसलिए संसद में चर्चा नहीं कराई: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने पेट्रोल एवं डीजलों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या इस मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं होने दी गई क्योंकि अब सरकार ने कह दिया कि पेट्रोलियम उत्पादों के दाम कम नहीं होंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार ने संसद में महंगाई पर चर्चा नहीं होने दी और सत्र खत्म होते ही कह दिया कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होंगे। संसद में इसीलिए महंगाई पर चर्चा नहीं होने दी गई? क्या पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होने चाहिए?’’ प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर सर्वेक्षण के लिए यूजर के लिए दो सवाल भी रखे कि ‘क्या दाम कम होना चाहिए या दाम कम नहीं होने चाहिए?’ गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अब तक के सबसे उच्चस्तर पर पहुंचे पेट्रोल, डीजल के दाम में कमी के लिये उत्पाद शुल्क में कटौती से इनकार करते हुये कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इन ईंधनों पर दी गई भारी सब्सिडी के एवज में किये जा रहे भुगतान के कारण उनके हाथ बंधे हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The government said that the prices of petrol and diesel will not be reduced, is it not discussed in Parliament: Priyanka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे