लाइव न्यूज़ :

यूपी के 115 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों का खेल खत्म! नहीं लड़ सकेंगे कोई चुनाव

By राजेंद्र कुमार | Updated: August 10, 2025 20:11 IST

यह 115 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का कार्यक्षेत्र यूपी के 40 जिलों में फैला था. इनमें सर्वाधिक 29  गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल लखनऊ के हैं. जबकि 18 राजनीतिक दल वाराणसी और सात राजनीतिक दल गाजियाबाद के पते पर पंजीकृत किए गए थे. 

Open in App

लखनऊ: केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को 334 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों पर एक्शन लिया है. आयोग ने रजिस्ट्रेशन के नियमों का उल्लंघन करने पर इन राजनीतिक दलों को अपनी लिस्ट से बाहर कर दिया है. चुनाव आयोग के इस फैसले के चलते यूपी पंजीकृत 115 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की मान्यता समाप्त हो गई है. यह 115 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का कार्यक्षेत्र यूपी के 40 जिलों में फैला था. इनमें सर्वाधिक 29  गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल लखनऊ के हैं. जबकि 18 राजनीतिक दल वाराणसी और सात राजनीतिक दल गाजियाबाद के पते पर पंजीकृत किए गए थे. 

सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार, इन 115 राजनीतिक दलों ने वर्ष 2019 से 2024 तक कोई चुनाव नहीं लड़ा था और इन सभी राजनीतिक दलों ने पंजीकरण के नियमों का पालन नहीं किया. इसके  साथ ही इन्होने कानूनी तौर पर जो जरूरी काम थे, उन्हें भी पूरा नहीं किया था.  इसलिए, इन दलों पर उक्त कार्रवाई की गई है. 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के मुताबिक, गत 9 जुलाई को सूबे में पंजीकृत 119  गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस दिया है. इसकी वजह थी, इन दलों द्वारा बीते छह वर्षों यानी वर्ष 2019 से वर्ष 2024 के बीच एक भी चुनाव नहीं लड़ना. इस वजह से उक्त सभी दलों को 14 जुलाई तक जवाब देने का समय दिया गया. 

इनसे कहा गया था कि पार्टी के अध्यक्ष/महासचिव का अपना प्रत्यावेदन, हलफनामा एवं जरूरी अभिलेखों के साथ 14 जुलाई तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जमा कराए. यदि पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस के संबंध में निर्धारित तिथि के भीतर जवाब नहीं आया तो यह माना जायेगा कि पार्टी को इस मामले में कुछ नहीं कहना है.  

इसके बाद पार्टी को राजनीतिक दलों की सूची से हटाने के लिए संस्तुति सहित प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग भेज दिया जाएगा. राजनीतिक दलों दलों द्वारा दिए जाने वाले उत्तर पर 21 जुलाई को सुनवाई होनी थी, लेकिन चार दलों ने आयोग के नोटिस का जवाब दिया. जबकि 115 राजनीतिक दलों ने आयोग के नोटिस पर कोई जवाब ही नहीं दिया. 

नवदीप रिणवा के अनुसार, इस मामले में आयोग ने पड़ताल की तो पता चला कि अधिकांश गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पते पर इन दलो का कार्यालय ही नहीं है. इसी के बाद आयोग ने इन दलों को सूची से हटाने के लिए संस्तुति केंद्रीय निर्वाचन आयोग से की गई और यूपी के इन 115 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक का खेल खत्म करने का आदेश जारी हो गया. आयोग के इस फैसले के बाद यह दल यूपी में कोई चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. 

टॅग्स :उत्तर प्रदेश समाचारउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई