तमिलनाडु में वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला आया

By भाषा | Updated: June 23, 2021 22:52 IST2021-06-23T22:52:30+5:302021-06-23T22:52:30+5:30

The first case of infection from the delta plus form of the virus came in Tamil Nadu | तमिलनाडु में वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला आया

तमिलनाडु में वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला आया

चेन्नई, 23 जनवरी तमिलनाडु में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। चेन्नई की एक नर्स इससे संक्रमित पाई गई है। राज्य के शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डॉ.जे राधाकृष्णन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने मई महीने में 1,159 नमूने आईएनएसएसीओजी (इंडियान सार्स कोव-2 जिनोमिक कॉन्सोट्रिया) को भेजे थे जो कोविड-19 वायरस के आनुवांशिकी अनुक्रमण के लिए निर्धारित 28 प्रयोगशालाओं का समूह है। इनमें से 772 नमूनों की जांच रिपोर्ट बुधवार को आई।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘इन 772 नमूनों में से चेन्नई में लिया गया एक नमूना डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमित पाया गया। संक्रमित यहां के अस्पताल में कार्यरत 32 वर्षीय नर्स है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The first case of infection from the delta plus form of the virus came in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे