बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी: सीईओ

By भाषा | Updated: December 31, 2020 18:57 IST2020-12-31T18:57:06+5:302020-12-31T18:57:06+5:30

The final voter list for the Bengal assembly elections will be published on January 15: CEO | बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी: सीईओ

बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी: सीईओ

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 31 दिसंबर पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आरिज़ आफ़ताब ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में मतदाता सूची में संक्षिप्त संशोधन चल रहा है।

राज्य में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

आफ़ताब ने कहा, "राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी।"

आफ़ताब ने बताया कि उन्होंने चुनावी तैयारियों को लेकर उत्तर बंगाल के पांच जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग के जिला मजिस्ट्रेट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The final voter list for the Bengal assembly elections will be published on January 15: CEO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे